आप कितने बुद्धिमान हैं? –जवाब

शुक्रिया दोस्तों, आप सभी का जिन्होंने मेरी इस रचना को पढ़ा।
खासकर उन सभी का जिन्होंने, उत्तर देने की कोशिश भी की।
कुछ को इस बात पर ऐतराज हुआ की IPS officer को ACP पुलिस क्यूं बना दिया।
किसी को बस्ती में बहु मंजिला इमारत से परेशानी हुई।
बहरहाल कुल मिला कर आप सब ने अच्छी सुंदर टिप्पणियां दी।
एक दम सटीक और सही जवाब केवल एक ही था, जो दिया रवि गोयल भाई ने 🙏🙏,  पर उन्होंने जवाब दिया पर्सनल मैसेज पर कि उत्सुकता बनी रहे।
खैर साहब कुछ अन्य लोगों को लगा की तमिलनाडु में हिंदी में बात क्यूं हो रही है।
ये सारे मुद्दे अपनी जगह सही, पर ज्यादातर पाठकों ने कोशिश करना भी ठीक नही समझा चलिए जिसकी जैसी इच्छा।
पूरी घटना में कोई भी ऐसा सुराग नहीं था जो सीधा कातिल की तरफ इशारा करे, अलबत्ता एक ऐसा सुराग था जिसका इस्तेमाल किसी ने भी करने की जहमत नहीं उठाई यानी सामान्य ज्ञान, या कॉमन सेंस।
दरअसल घटना स्थल पर मौजूद लोग ही ऐसे थे जिस वजह से कातिल आसानी से पकड़ा गया।
यानी, वहां सिर्फ 2 पुरुष थे, एक का कत्ल हो गया और दूसरा महेश जो की कातिल था, बाकी सभी महिलाएं थीं।

उम्मीद है आपको ये रचना पसंद आई होगी। मुझे कॉमेंट करके जरूर बताइएगा।
रवि भाई को एक बार पुन बहुत बधाई सही जवाब देने के लिए।

आभार – नवीन पहल – ०२.०६.२०२१ 🌹💐🙏😂😂


   18
8 Comments

Chetna swrnkar

11-Oct-2022 07:13 AM

👌👌👌

Reply

shweta soni

13-Aug-2022 10:37 PM

👌👌👌

Reply

Seema Priyadarshini sahay

13-Aug-2022 02:26 PM

बेहतरीन रचना

Reply